औपश्लेषिक/aupashleshik

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

औपश्लेषिक  : वि० [सं० उपश्लेष+ठक्-इक] उपश्लेष (विशेष लगाव) या घनिष्ठ संबंध रखनेवाला या उसके आधार पर होनेवाला। पुं० अधिकरण कारक के तीन प्रकार के आधारों में एक जिनमें किसी वस्तु के अंश से ही दूसरी वस्तु का लगाव होता है। जैसे—चौकी पर पुस्तक है। में पुस्तक सारी चौकी पर नहीं, उसके एक अंश पर ही स्थित है। इसी प्रकार का आधार औपश्लेषिक कहलाता है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ