चिंगुड़ना/chingudana

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चिंगुड़ना  : अ० [हिं० सिकुड़ना] १. सूखने आदि के कारण ऊपरी तल में झुर्रियाँ या शिकन पडना। जैसे–शरीर का चमड़ा चिंगुडना। २. एक ही स्थिति में रहने अथवा तनाव या दबाव पड़ने और फलतः खून का दौरा रुकने के कारण नसों आदि का इस प्रकार तनना या सिकुड़ना कि वह अंग सहसा उठाया या फैलाया न जा सके। ३. संकुचित होना। सिकुड़ना। जैसे–कपड़ा चिंगुड़ना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ