चिचड़ा/chichada

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चिचड़ा  : पुं० [सं० चिचड़] १. डेढ, दो हाथ ऊँचा एक प्रकार का बरसाती पौधा जिसकी डालों में थोड़ी-थोड़ी दूर पर गाँठे होती हैं। इसकी जड़, पत्तियाँ आदि दवा के काम आती हैं। इसके फल ककड़ी की तरह के होते और तरकारी के काम आते हैं। २. अपामार्ग। ३. पशुओं के शरीर में चिमटकर उनका खून पीनेवाला एक प्रसिद्ध कीड़ा। किलनी।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ