तबला/tabala

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

तबला  : पुं० [अ० तबलः] १. ताल देने का एक प्रसिद्ध बाजा जिस पर चमड़ा मढ़ा होता है, और जो साधारणतः डुग्गी या बायाँ नामक दूसरे बाजे के साथ बजाया जाता है। विशेष–तबला और बा० याँ दोनों पास-पास रखेजाते हैं, और तबला दाहिने हाथ से और बायां बाएँ हाथ से बजाया जाता है। मुहावरा–तबला खनकना या ठनकना=ऐसा नाच-गाना होना जिसके साथ तबला भी बजता हो। तबला मिलाना-तबले का बंधन या बद्धी आवश्यकतानुसार कसकर या ढीली करके ऐसी स्थिति उत्पन्न करना जिसमें तबले के ठीक स्वर निकलें।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ