थाली/thaalee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

थाली  : स्त्री० [सं० स्थाली=बटलोई] १. धातु का बना हुआ गोलाकार छिछला, बड़ा बरतन जिसमें खाने के लिए भोजन परोसा जाता है। पद—थाली का बैंगन=ऐसा व्यक्ति जिसका स्वंय कोई सिद्धांत न हो और जो उसी की प्रशंसा तथा समर्थन करे जिससे उसे खाने को मिल जाता हो। थाली जोड़-थाली और उसके साथ कटोरा या कटोरी। मुहा०—थाली फिरना=किसी स्थान पर इतनी अधिक भीड़ होना कि यदि ऊपर से उस भीड़ पर थाली फेंकी जाय तो वह ऊपर ही ऊपर घूमती-फिरती रह जाय; जमीन पर गिरने न पाये। जैसे—उस मेले में तो थाली फिरती थी। थाली बजना=थाली बजाते हुए साँप का विष उतारना। थाली बजाना=(क) साँप का विष उतारने के लिए थाली बजाकर मंत्र पढ़ना। (ख) नवजात शिशु के समक्ष उसका भय दूर करने के लिए थाली बजाकर कुछ जोर का शब्द करना। थाली भेजना=किसी के यहाँ थाली में भोजन, मिठाई आदि भेजना। २. नाच की एक गत जिसमें बहुत थोड़े से घेरे के अंदर नाचना पड़ता है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ