पतला/patala

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

पतला  : वि० [सं० पत्रालः] [स्त्री० पतली, भाव० पतलापन] १. तीन विमाओंवाली ठोस वस्तु के संबंध में, जिसमें मोटाई या गहराई उसकी लंबाई तथा चौड़ाई की अपेक्षा कम हो। जैसे—पतला डंडा, पतली बाँह। २. व्यक्ति जिसका शरीर हृष्ट-पुष्ट न हो, बल्कि कृश या क्षीण हो। पद—दुबला-पतला। ३. कपड़े, कागज आदि के संबंध में, जो तल की मोटाई के विचार से झीना या महीन हो। ४. जिसका घेरा अपेक्षया बहुत कम हो। जैसे—पतली कमर। ५. जिसकी चौड़ाई बहुत कम हो। जैसे—पतली गली। ६. तरल पदार्थ के संबंध में, जिसमें गाढ़ापन न हो। जिसमें तरलता अधिक हो। जैसे—पतला दूध, पतला रसा। ७. लाक्षणिक अर्थ में, जिसमें शक्ति या समर्थता न हो अथवा जिस रूप में या जितनी होनी चाहिए, उस रूप में अथवा उतनी न हो। पद—पतला हाल=निर्धनता और विपत्ति की अवस्था। पतली फसल=ऐसी फसल जिसमें अन्न बहुत कम हुआ हो। पतले कान=ऐसे कान (फलतः उन कानों से युक्त व्यक्ति) जिनमें सुनी-सुनाई बातें बिना विचार किये मान लेने की विशेष प्रवृत्ति हो। जैसे—उनके कान पतले हैं, उनसे जो कुछ कहा जाय, उसे वे सच मान लेते हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
पतलाई  : स्त्री०=पतलापन।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
पतलापन  : पुं० [हिं० पतला+पन (प्रत्य०)] ‘पतला’ होने की अवस्था या भाव।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ