बे-फिकरा/be-phikara

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

बे-फिकरा  : वि० [फा० वे-फ़िक्र] १. जिसे कोई फ़िक्र या चिन्ता न हो। २. अपनी अपनी ही मौज में रहनेवाला तथा घर-बार की कुछ भी चिन्ता न रखनेवाला। ३. आवारा और निकम्मा।(यह शब्द केवल स्थानिक रूप में प्रयुक्त हुआ है)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ