रिकशा/rikasha

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

रिकशा  : पुं० [जापानी जिन् रिकशा=आदमी के द्वारा खींची जानेवाली गाड़ी] एक प्रकार की छोटी गाड़ी जिसे आदमी खींचते हैं और जिसमें एक या दो आदमी बैठते हैं। विशेष—अब आदमी के बदले इसमें अधिकतर बाइसिकिल के पहिए और कल-पुरजे लगाये जाते हैं, जिसे साइकिल रिक्शा कहते हैं। रिकसा
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ