एकतरफा/ekatarapha

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

एकतरफा  : वि० [फा०] १. किसी एक तरफ या पक्ष का। एक ही पक्ष से संबंध रखनेवाला। २. जिसमें किसी एक ही ओर या पक्ष का ध्यान रखा या विचार किया गया हो। दूसरे पक्ष का विचार हुआ हो। जैसे—एक तरफा डिगरी, एकतरफा फैसला। पद—एकतरफा डिगरी ऐसी डिगरी जो प्रतिवादी के न्यायालय में उपस्थित न होने की दशा में वादी को प्राप्त हुई हो। ३. जिसमें पक्षपात हुआ हो। ४. एक-रूखा। (देखें)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ