घँघोलना/ghangholana

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

घँघोलना  : स०=[हिं० घन+घोलना] १. किसी पात्र में रखे हुए पानी में हाथ या और नीचे कोई चीज डालकर उसे इस प्रकार हिलाना-डुलाना कि उसमें नीचे या बैठी हुई कोई वस्तु पानी में अच्छी तरह घुल-मिल जाय। २. नदी, नाले आदि के तल की मिट्टी इस प्रकार पैर, लकड़ी आदि से हिलाना-डुलाना कि वह ऊपर उठकर पानी गँदला कर दे।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ