चोंचला/chonchala

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चोचला  : पुं० [अनु०] १. अल्हड़पन या जवानी की उमंग में किसी को खिझाने, रिझाने आदि के उद्देश्य से दिखाई जानेवाली बात या किया जाने वाला व्यवहार जिसकी गिनती निकृष्ट प्रकार के हाव-भावों में होती है। नखरा। मुहावरा–चोचले दिखाना या बघारना दूसरों को खिझाने,रिझाने आदि के लिए ऐसी अंग-भंगी हाव-भाव दिखलाना अथवा चेष्टा या बात करना जो प्रिय या रुचिकर न लगे। जैसे–चोचले मत बघारो, सीधी तरह से बातें करो। २. ऐसा कार्य जो अपनी आन-बान दिखाकर किसी को विशेष रूप से प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। जैसे–ये सब अमीरों के चोचले हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ