चौराई/chauraee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चौराई  : स्त्री० [?] १. एक प्रकार का साग। चौलाई। मुहावरा–चौराई बाँटना=उदारतापूर्वक कोई चीज चारों ओर से देते या दिखाते फिरना। (बाजारू) २. एक प्रकार की चिड़ियां जिसके डैने चितकबरे, पूँछ ऊपर से लाल और नीचे से सफेद, गला मटमैले रंग का और चोंच तथा पैर पीले रंग के होते हैं। ३. एक रीति जिसमें किसी व्यक्ति को निमंत्रण देते समय उसके घर के द्वार पर हल्दी में रंगे हुए चावल रखे या छिड़के जाते हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ