चौहद्दी/chauhaddee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चौहद्दी  : स्त्री० [हिं० चौ=चार+हद=सीमा] १. किसी क्षेत्र या स्थान के चारों ओर (पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्खिन) की सीमा। जैसे–खेत या मकान की चौहद्दी। २. किसी मकान या जीमन के चारों ओर पड़नेवाले मकानों, जमीनों, सड़कों आदि का विस्तृत विवरण। स्त्री० [सं० चातुर्भद्र, प्रा० चाउहद्द+ई (प्रत्य)] एक प्रकार का अवलेह जो जायफल, पिप्पली काकड़ासिंगी और पुष्करमूल को पीसकर शहद में मिलाने से बनता है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ