टपका-टपकी/tapaka-tapakee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

टपका-टपकी  : स्त्री० [हिं० टपकना] १. बार-बार या रह-रहकर कभी इधर-और कभी उधर कुछ टपकने की क्रिया या भाव। जैसे–आम या जामुन की टपका-टपकी। २. रह-रहकर होनेवाली बूँदा-बाँदी या हलकी वर्षा। ३. लाक्षणिक रूप में महामारी आदि के प्रकोप से होनेवाली छूटपुट मौंते। क्रि० प्र०–लगना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ