तपौनी/tapaunee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

तपौनी  : स्त्री० [हिं० तपाना] १. तपाकर ठीक करने या उपयुक्त बनाने की क्रिया या भाव। २. मध्ययुग में ठगों की एक रसम जिसमें लूट-मार, हत्या आदि कर चुकने के बाद देवी की पूजा करके सब ठगों को प्रसाद रूप में गुड़ बाँटा जाता था। मुहावरा–(किसी को) तपौनी का गुड़ खिलाना=किसी नये आदमी को दीक्षित करके अथवा और कोई रसम करके अपनी मंडली या वर्ग में मिलाना। (परिहास)। ३. दे० ‘तपनी’।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ