तारीख/taareekh

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

तारीख  : स्त्री० [अ०] १. गिनती के हिसाब से पड़नेवाला महीने का दिन जो संख्याओं में सूचित किया जाता है। दिनांक। (डेट) जैसे–(क) अगस्त की १५वीं तारीख को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। (ख) मुकदमा ७ तारीख को पेश होगा २.घटना के घटित होने, लेख्य आदि के लिखे जाने का दिन जो कहीं अंकित होता है। जैसे–इस किताब पर तारीख नहीं लिखी है। ३. दे० तवारीख (इतिहास)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
तारीखी  : वि०=तवारीखी (ऐतिहासिक)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ