तेजोन्वेष/tejonvesh

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

तेजोन्वेष  : पुं० [सं० तेजस्-अन्वेष, ष० त] एक प्रकार का बहुत बड़ा वैज्ञानिक यंत्र जिसकी सहायता से परावर्तित ध्वनि तरंगों के आधार पर यह जाना जाता है कि आकाश अथवा स्थल में किस दिशा में और कितनी दूरी पर शत्रु आकाशयान जल-यान अथवा सैनिक महत्त्व के संघटन स्थित हैं, अथवा कोई आकाशयान या जलयान किधर से आ रहा है या किधर जा रहा है। (राडार)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ