दुटूक/dutook

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

दुटूक  : वि० [हिं० दो+टूक] दो टुकड़ों में किया या तोड़ा हुआ। पद—दुटूक बात=थोड़े में कहीं हुई ऐसी बात जिसमें साफ-साफ यह बतलाया गया हो कि हम या तो यह काम या बात करेंगे अथवा वह काम या बात करेंगे। (प्रश्न, विवाद आदि के प्रसंग में)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ