नक्कू/nakkoo

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

नक्कू  : वि० [हिं० नाक] १. बड़ी नाकवाला। जिसकी नाक बड़ी हो। २. अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित या औरों से बढ़कर समझनेवाला। ३. जिसका कोई आचरण या कृत्य औरों से बिलकुल भिन्न और असाधारण हो; और इसीलिए जिसकी ओर लगो उपेक्षापूर्वक उँगलियाँ उठाते हों। जैसे—हम तुम्हारी सलाह मानकर नक्कू नहीं बनना चाहते।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ