नाकेबंदी/naakebandee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

नाकेबंदी  : स्त्री० [हिं० नाका+फा० बंदी] १.ऐसी व्यवस्था जो नाका अर्थात् कहीं आने-जाने का मार्ग रोकने के लिए हो। २. आधुनिक राजनीति में विपक्षी या शत्रु के किसी तट, बंदरगाह अथवा स्नान को इस प्रकार घेरना कि न तो उसके अंदर कोई प्रवेश करने पावे और न वहाँ से कोई बाहर निकलने पावे। (ब्लाकेड)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ