नौटंकी/nautankee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

नौटंकी  : स्त्री० [हिं० नौटंका (तौल में बहुत हलका) स्त्री०] साधारण जनता में अभिनीत होनेवाला एक प्रकार का लोक-नाट्य जिसका कथानक प्रायः श्रृंगार और वीर रस से युक्त होता है। और जिसके संवाद प्रायः प्रश्नोत्तरात्मक तथा पद्य प्रधान होते हैं। इसमें संगीत की प्रधानता होती है और दुक्कड़ या नगाड़े पर विशेष रूप से चौबोले गाये जाते हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ