पड़ाव/padaav

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

पड़ाव  : पुं० [हिं० पड़ना+आव (प्रत्य०)] १. मार्ग में पड़नेवाला वह स्थान जहाँ यात्री रात बिताने, विश्राम आदि करने के लिए ठहरते या रुकते हैं। मुहा०—पड़ाव मारना=(क) पड़ाव पर ठहरे हुए यात्रियों को लूटना। (ख) बहुत अधिक वीरता या साहस का काम करना। (व्यंग्य) २. वह स्थान जहाँ यात्रा करनेवाला सैनिक तंबू-कनातें आदि लगाकर कुछ समय के लिए ठहरा हो। विशेष—यह स्थान प्रायः शहरों से दूर और जंगलों में होता था।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ