प्रश्नावली/prashnaavalee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रश्नावली  : स्त्री० [सं० प्रश्न—आवली, ष० त०] १. प्रश्नों की सूची। २. किसी विषय में सम्बन्ध रखनेवाले प्रश्नों की वह सूची जो आधिकारक रूप से किसी बात की जाँच करने, आँखड़े प्राप्त करने अथवा कुछ अभिमत प्राप्त करने के लिए संबद्ध लोगों के पास भेजी जाती है। (क्वेश्चनेयर)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ