प्रावसादन/praavasaadan

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रावसादन  : पुं० [सं० प्र+अवसादन] १. वह स्थिति जिसमें मनुष्य थक या हारकर अकर्मण्य अक्रिय या उत्साहहीन हो। २. किसी तत्व या पदार्थ की वह स्थिति जिसमें वह अपनी क्रियाशीलता, शक्ति आदि से रहित होकर कुंठित हो रहा हो। ३. बाजार, रोजगार आदि में बेकारी या मंदी की स्थिति। ४. आकाश में वातावरण के दबाव का कम होना जिससे तापमापक आदि का पारा गिर जाता है। (डिप्रेशन, उक्त सभी अर्थों में)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ