भूल-चूक/bhool-chook

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

भूल-चूक  : स्त्री० [हिं० भुलना+चूकना] लेख या हिसाब में ब्योरे आदि की ऐसी गलती जो दृष्टि-दोष आदि के कारण हो और बाद में जिसका सुधार हो सकता हो। (एरर्स एण्ड ओमिशन्स) पद—भूल-चूक, लेना देना=एक पद जिसका प्रयोग लेन-देन के पुरजों, प्राप्यकों आदि के अन्त में यह सूचित करने के लिए होता है कि कोई भूल रह गई हो तो उसका हिसाब या लेन-देन बाद में हो सकेगा।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ