मजमून/majamoon

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

मजमून  : पुं० [अ० मजमून] कोई ऐसी बात जिस पर कुछ कहा, लिखा या सोचा-समझा जाय, अथवा कुछ कहा, लिखा या सोचा-समझा गया हो। विषय। मुहा०—मजमून तराशना=कोई विलक्षण बात या विषय अपनी कल्पना के बल से प्रस्तुत करना। मजमून बाँधना=कोई विषय अथवा नवीन विचार गठे हुए रू में गद्य या पद्य में लिखना। मजमून मिलना या लड़ना=दो अलग-अलग लेखकों का कवियों के वर्णित विषयों या भावों का संयोग से एक तरह का होना या आपस में मिल जाना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ