लीपना/leepana

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

लीपना  : स० [सं० लेपन] १. किसी चीज पर गाढ़े या पतले तरल पदार्थ का लेप करना। जैसे—जमीन पर गोबर लीपना। २. लिखे हुए गीले अक्षरों की स्याही को कागज, पट्टी आदि पर इस प्रकार फैलाना कि वह गंदी हो जाय। ३. चौपट या बरबाद करना। मुहावरा—लीप-पोत कर बराबर करना=पूरी तरह से चौपट या नष्ट करना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ