संसर्गज/sansargaj

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

संसर्गज  : वि० [सं०] १. संसर्ग से उत्पन्न होने वाला। २. (रोग) जो किसी को छूने से उत्पन्न होता है। छुतहा। (इन्फैक्सस) विशेषः संक्रामक और संसर्गज रोगो में अंतर यह है कि संक्रामक रोग तो पानी, हवा आदि के द्वारा भी फैलते हैं, परंतु संसर्गज रोग केवल रोगी के संसर्ग में रहने अथवा उसे छूने मात्र से उत्पन्न होते हैं। अर्थात संसर्गज रोग तो केवल प्रत्यक्ष संबंध से उत्पन्न होतो हैं ,परंतु संक्रामक रोग अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष दोनो रूपों में फैलते हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ