सिखाना/sikhaana

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

सिखाना  : स० [हिं० सीखना का प्र० रूप] १. किसी को कोई नया काम, बात या विषय सीखने में प्रवृत्त करना। २. सब प्रकार की संबद्ध बातें बताकर शिक्षित या प्रशिक्षित करना। ३. लाक्षणिक अर्थ में, किसी व्यक्ति को विशेष ढंग से कोई काम करने के लिये अच्छी तरह समझाना-बुझाना। मुहा०—(किसी को) सिकाना-पढ़ाना=किसी से विशेष प्रकार का आचरण कराने के उद्देश्य से उसके मन में कोई बात अच्छी तरह बैठाना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ